Dark Mode
गौ तस्करी के संदेह में चार युवक हिरासत में, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

गौ तस्करी के संदेह में चार युवक हिरासत में, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

नागौर। जिले के रियां बड़ी क्षेत्र में बीती रात को गौ तस्करी के शक में ग्रामीणों ने चार युवकों को पकड़ लिया। आरोप है कि ग्रामीणों ने युवकों के साथ मारपीट की और गुस्से में उनके सिर के बाल काट दिए, वहीं एक युवक की आधी मूंछ और भौंह भी काट दी गई। सूचना मिलने पर थांवला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ से बचाकर चारों युवकों को हिरासत में लिया। घटना लाडपुरा गांव की है। पुलिस के अनुसार लाडपुरा गांव के पास छापर क्षेत्र में कुछ ग्रामीणों ने चार संदिग्ध युवकों को आवारा गायों को एक जगह इकट्ठा करते हुए देखा। इस पर उन्हें गौ तस्करी का शक हुआ और ग्रामीणों ने युवकों को घेरकर पूछताछ शुरू कर दी। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कड़ाई से पूछताछ की गई, जिसमें युवकों ने गायों को बेचने के उद्देश्य से इकट्ठा करने की बात स्वीकार करने का दावा किया गया। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपियों ने पहले भी इस क्षेत्र में गौ तस्करी की वारदातों में शामिल होने की बात कबूल की।

गौ तस्करी की सूचना फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। आक्रोशित लोगों ने चारों युवकों की पिटाई कर दी और कथित तौर पर सबक सिखाने के लिए उनका मुंडन कर दिया। एक आरोपी की आधी मूंछ और भौंह भी काट दी गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए गांव के सरपंच जगाराम रावत ने थांवला थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए चारों युवकों को भीड़ से छुड़ाया। पकड़े गए युवकों की पहचान लाडपुरा निवासी दिनेश साटिया, ओमप्रकाश साटिया, कालू साटिया और दौलतपुरा निवासी प्रकाश धानका के रूप में हुई है। पुलिस ने चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही, मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!