कैलाश राज सैनी के सानिध्य में लगाया गया निशुल्क शिविर
शिविर में करीब 345 मरीज लाभांवित हुए
चौमूं। एमजेएफ गुप के चेयरपर्सन कैलाश राज सैनी के सानिध्य में बुधवार को आमेर विधानसभा के गांव मुकुन्दपुरा में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दिखाने आये मरीजो ने बताया कि कैलाश राज सैनी गांव में मरीजों का बेटा बनकर बुजुर्गों की चिकित्सा सेवा का बीड़ा उठाया है। शिविर के दौरान गांव मुकुन्दपुरा के मरीजों ने कैलाश राज सैनी का आभार व्यक्त किया। शिविर में हजारों की तादाद में रोगी लाभान्वित हो रहे हैं। शिविर प्रभारी डॉ. प्रशांत सैनी ने बताया कि शिविर में स्त्री रोग, बाल रोग, हड्डी रोग, त्वचा रोग, पेट संबंधित रोग, मिर्गी रोग, मौसमी बीमारियो, पाईल्स तथा आंख, कान, गला, मुख संबंधित विभिन्न बीमारियो का पंचकर्म विधि से इलाज किया गया। चिकित्सा शिविर में डॉ सुरेंद्र गौतम , डॉ. उज्वला, डॉ दिनेश, डॉ. जेबा खान, डॉ. विश्वावासु गौड, डॉ. प्रतिभा, इंटर्न डॉ मनीष, सतीश , रामेश्वर, जितेंद्र वर्मा, दिव्यांशु व नरेंद्र ने मरीजो को परामर्श एवं निःशुल्क दवा वितरण की गई। शिविर में करीब 345 मरीज लाभांवित हुए।