जमवारामगढ़ . राजकीय महाविद्यालय जमवारामगढ़ में शुक्रवार को कॉलेज प्राचार्य डॉ देवेश सूद के निर्देशन में आई एम शक्ति उड़ान योजना के अंतर्गत महाविद्यालय की छात्राओं को निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया। महाविद्यालय में भूगोल, कंप्यूटर एवं विज्ञान विषय की प्रायोगिक परीक्षाओं के दौरान छात्राओं को निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन का वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है। इस दौरान उड़ान योजना प्रभारी दीपा वर्मा ने बालिकाओं को उचित पोषण, स्वास्थ्यवर्धक भोजन तथा स्वच्छता का महत्व समझाकर अपने स्वास्थ्य को निरोग रखने हेतु प्रेरित किया गया। उड़ान योजना की सदस्य डाॅ अनुजा तिवारी ने बालिकाओं को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन हेतु जागरूक किया। कार्यक्रम में डॉक्टर सोना जैन का सहयोग प्रशंसनीय रहा।