
गंगानगर: जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता 17 अगस्त को
गंगानगर। जिला तीरंदाजी संघ गंगानगर की ओर से महाराजा गंगा सिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता 17 अगस्त 2025 को आयोजित होगी। जिला खेलकूद अधिकारी डॉ. सुरेंद्र बिश्नोई ने बताया कि महाराजा गंगा स्टेडियम में जिला स्तरीय रिकर्व, कंपाउंड और इंडियन राउंड के सभी आयु वर्गों में महिला, पुरुष, बालक एवं बालिका तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी गंगानगर जिले के मूल निवासी होने चाहिए।