महिला से फिरौेती मांगने वाले गैंगेस्टर रोहित गोदारा के तीन गुर्गे आए पुलिस की गिरफ्त में
बीकानेर। बीकानेर के जेएनवी थाना क्षेत्र में महिला से फिरौती मांगने के तीन आरोपी पुलिस ने पकड़े है। ये तीनों आरोपी गैंगेस्टर रोहित गोदारा के गुर्गे बताए जा रहे है। गिरफ्तार तीन आरोपियों में से एक पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने सोमवार को बताया कि मामले में आरोपी आरोपी नापासर पुलिस थानान्तर्गत रायसर माताजी मंदिर के नजदीक रहने वाले जेठू सिंह राजपूत पुत्र भोजुसिंह (20), मानपुर, आबूरोड सिटी सिरोही निवासी किशोर सिंह उर्फ मामू पुत्र लाल सिंह राजपूत (28) व खारडा नापासर हाल पूजा इन्क्लेव करणी नगर निवासी मनोज सरास्वत पुत्र भूराराम सारस्वत (27) को गिरफ्तार किया गया है। जेठू सिंह पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित है।
गत 17 जुलाई को झमकू देवी पत्नी लक्ष्मीनारायण ने व्यास कॉलोनी थाने में रिपोर्ट दी थी। बताया जा रहा है कि वारदात को मास्टर माइंड रोहित गोदारा ने पलाना निवासी रतन सिंह व अन्य के सहयोग से अंजाम दिया था। रिपोर्ट में बताया कि आरोपी उसके घर में जबरदस्ती घुस आए थे। आरोप है कि डरा-धमकाकर आरोपियों ने रोहित गोदारा से बात करवाई तथा 80 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी। आरोपियों ने फिरौती की राशि नहीं देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी।