
गर्ग समाज का स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित
जैसलमेर वाल्मीकि कॉलोनी स्थित गर्ग समाज सभा भवन में गर्ग समाज द्वारा स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद के सभापति हरिवल्लभ कल्ला उपस्थित रहे कार्यक्रम की शुरुआत में सभापति कल्ला ने श्री गर्गाचार्य महाराज व स्वतंत्रता सेनानी स्व. आत्माराम गर्ग की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर दीप प्रज्वलित किया गर्ग समाज के अध्यक्ष व प्रतिनिधियों ने सभापति हरिवल्लभ कल्ला का माल्यार्पण कर स्वागत एवं अभिनंदन किया कार्यक्रम के दौरान नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने अपने उध्बोधन में गर्ग समाज भवन में आवश्यक विकास कार्यों को देखते हुए भवन निर्माण एवं मरम्मत कार्यों हेतु नगरपरिषद द्वारा 41 लाख रु. की घोषणा की, साथ ही गर्ग समाज प्रतिनिघिमण्डल के निवेदन पर समाज को नगरपरिषद क्षेत्र में भूखंड आबंटन का आश्वासन दिया सभापति कल्ला ने स्नेह मिलन समारोह का कार्यक्रम गर्ग समाज जैसलमेर की नई कार्यकरणी का गठन की शुभकामनाएं प्रेषित की व पदाधिकारियों को बधाई दी इस दौरान गर्ग समाज जैसलमेर के अध्यक्ष जीवना राम जी गर्ग, उपाध्यक्ष नाथूराम जी, कबिराराम जी, माधुराम नग्गा, सचिव सुरेंद्र जी गर्ग, महासचिव भंवरलाल गर्ग, कोषाध्यक्ष पारस गर्ग कोहरा, पार्षद व गर्ग समाज नवयुवक मंडल के अध्यक्ष पारस जी गर्ग, प्रीतम गर्ग, पोकरण नगर गर्ग समाज अध्यक्ष चेतम राम गर्ग, आयोजन समिति के जैसलमेर के अध्यक्ष जितेंद्र गर्ग, टीकूराम वकील, समाज सेवी जितेंद्र , सभुराम , जगुराम , मुकेश गर्ग नग्गा, लोकेंद्र गर्ग नग्गा, पीयूष गर्ग गुहड़ा, टीकमचन्द मोहनगढ़ व समस्त गर्ग समाज उपस्थित रहा गर्ग समाज भवन में विकास कार्यों की घोषणा के लिए समस्त गर्ग समाज जैसलमेर ने सभापति हरिवल्लभ जी कल्ला का धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर गर्ग समाज के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर जीवणाराम गर्ग व नवयुवक मंडल के अध्यक्ष पद पर पार्षद पारस गर्ग निर्वाचन होने पर विभिन्न सामाजिक संगठनों व समाज के बंधुओं ने हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की