
गहलोत डीबीयू एक्सीलेंस अवार्ड द्वारा सम्मानित
भोपालगढ़ . अहमदाबाद के वेलकम होटल में देश भगत यूनिवर्सिटी पंजाब द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में भोपालगढ़ के दिनेश गहलोत को डीबीयू एक्सीलेंस अवार्ड प्रदान कर सम्मान किया गया।अहमदाबाद स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 शाहीबाग में स्नातकोत्तर शिक्षक हिंदी के पद पर कार्यरत गहलोत को शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को रेखांकित करते हुए देश भगत विश्वविद्यालय,गोबिंदगढ़, पंजाब द्वारा *डीबीयू एक्सीलेंस अवार्ड* द्वारा सम्मानित किया गया । हिंदी काव्य मंच पर कवि दिनेश दीवाना के नाम से प्रसिद्ध दिनेश गहलोत को इससे पहले अखिल भारत हिंदू युवा मोर्चा, सूरत द्वारा शिक्षा रत्न पुरस्कार 2023 से भी सम्मानित किया गया था ।