
आम बजट लोक कल्याणकारी, हर वर्ग का रखा ध्यान:- गुंजल
आयकर में बड़ी राहत से मध्यमवर्गीय उत्साहित
कोटा:-कोटा उत्तर पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने आज पेश हुए आम बजट को लोक कल्याणकारी बताते हुए कहा कि वित्त मंत्री जी द्वारा बजट में युवाओं, किसानों, गरीबों सहित अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति का ध्यान रखा है। बजट में समावेशी विकास व रोजगार पैदा करने पर सरकार का प्रमुख जोर रहा। गुंजल ने कहा कि बजट में सबसे बड़ी घोषणा जिसका मध्यमवर्गीय परिवारों को इंतजार था आयकर सीमा को 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख करने से मध्यमवर्गीय परिवारों को बड़ी राहत मिली है। वही छोटे और सूक्ष्म उद्योग को भी टैक्स में राहत दी गई है। आज पेश इस आम बजट से देशवासियों में खुशी है। इस बजट से विकसित भारत की परिकल्पना पूरी होगी यह बजट जीडीपी को रफ्तार दिलाने वाला भी साबित होगा। उन्होंने कहा कि आम बजट पूरी तरह से हर वर्ग के लिए अच्छा व कल्याणकारी है।