
विश्वकर्मा सूत्रधार सम्पत्ति ट्रस्ट द्वारा आमसभा का आयोजन किया गया
बीकानेर। सामाजिक कार्यकर्ता व ट्रस्ट सदस्य चौरू लाल सुथार ने सोमवार को अवगत कराया कि श्री विश्वकर्मा सूत्रधार सम्पति ट्रस्ट,बीकानेर की नई कार्यकारिणी के गठन के बाद पहली आमसभा का आयोजन बीकानेर स्थित सुथारों की बड़ी गुवाड़,सुथारों की पंचायत भवन में हुआ जिसमें समाज के सैकड़ों महानुभावों ने उपस्थित होकर अपनी भागीदारी निभाई। चौरू लाल सुथार ने बताया कि सभा की अध्यक्षता श्री मदन मोहन बरड़वा ने की तथा सभा का संचालन श्री गणेश लाल नागल ने किया। इस आमसभा में सर्वप्रथम ट्रस्ट के सन 2022-23 के आय व्यव का लेखा जोखा ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष श्री बाबू लाल मोटियार ने प्रस्तुत कर पूरा विवरण में बताया व ट्रस्ट के सचिव बाबू लाल मांकड़ ने ट्रस्ट द्वारा किये गए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। सुथार ने बताया कि आमसभा में जिन जिन वक्ताओं ने अपने विचार रखे उनमें सर्वश्री पवन मांकड़,अध्यक्ष ट्रस्ट, लाल चंद खोखा,उपाध्यक्ष वरिष्ठ जन शंकर लाल लदरेचा, बजरंग लाल छाड़िया, शंकर लाल नागल व चौरू लाल सुथार शामिल थे। वक्ताओं ने अपने विचारों व सुझाओं के माध्यम से समाज मे शिक्षा के क्षेत्र में, संसाधन जुटाने व योग्य बच्चों की शिक्षा हेतु भमशाओं द्वारा ऐसे युवाओं की सहायता करने व युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजन करने व समाज मे सामूहिक विवाह संबधी व समाज की उन्नन्ति व कल्याण के बारे में विस्तार से बताया व कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत मिलने वाले लाभों के बारे में भी सभी को जानकारी प्रदान कर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इस योजना का लाभ पहुंचाने हेतु भी युवाओं को जागरूक करने पर बल दिया।। अंत मे सभी आगन्तुकों का सभा की अध्यक्षता कर रहे श्री मदन मोहन बरड़वा ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा ट्रस्ट के अध्यक्ष पवन मांकड़ ने सभा मे पधारे हुए समाज के लोगों का ह्रदय से आभार व्यक्त किया।