क्रिसमस पर पाएं प्रिंसेस वाला ग्लो, ट्राई करें ये रॉयल रेड ड्रेसेस
नई दिल्ली। क्रिसमस एक ऐसा ऐसा त्योहार है जिसका इंतज़ार दुनिया भर के लोग पूरे साल करते हैं। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला ये त्योहार न सिर्फ खुशियों और प्यार का संदेश देता है, बल्कि साल के आखिरी बड़े उत्सव के रूप में लोगों के दिलों में एक खास जगह रखता है। इसी वजह से इसकी तैयारियां कई दिनों पहले ही शुरू हो जाती हैं.....घरों की सजावट से लेकर खास भोजन तक, हर चीज में एक अलग ही उत्साह नजर आता है। क्रिसमस के दिन लोग परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ पार्टी और गेट-टुगेदर आयोजित करते हैं, जहां हर कोई अपने सबसे खूबसूरत आउटफिट में नजर आता है। खासकर महिलाएं इस दिन एकदम प्रिंसेस लुक पाने के लिए रेड कलर की ड्रेसेस को ज्यादा पसंद करती हैं, क्योंकि ये त्योहार की थीम से भी पूरी तरह मेल खाती हैं और लुक में एक अलग शाइन जोड़ती हैं। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए रेड ड्रेसेस का लेटेस्ट कलेक्शन और उनके साथ पूरा लुक तैयार करने के टिप्स लेकर आए हैं।
पहला लुक
इस तरह की कोर्सेट वाली ड्रेस देखने में बेहद खूबसूरत लगती है। इसके साथ लाल रंग की ही बॉडीकॉन स्कर्ट पहनें और अपना खूबसूरत अंदाज दिखाएं। अगर आप अपने बालों को खुला रखकर कर्ल करेंगी तो आपका लुक अच्छा दिखेगा। इसके साथ मेकअप मिनिमल करें।
दूसरा लुक
ऐसी ऑफ शोल्डर लाल रंग की ड्रेस भी आप कैरी कर सकती है। अगर इस तरह की ड्रेस कैरी करनी है तो अपनी हेयर स्टाइल को थोड़ा अलग रखें। जैसे आप अनन्या की तरह ही स्लीक स्टाइल कैरी कर सकते हैं। इसके साथ पैरों में हील्क अवश्य पहनें, उससे लुक पूरा होगा।
तीसरा लुक
ग्लैमरस दिखना पसंद है तो इस तरह की लाल ड्रेस पहनें। ऐसी ड्रेस के साथ बालों को स्लीक स्टाइल में कैरी करने की बजाय खुला रखें। जैसे कि आप अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल करके खुला रख सकती हैं। पैरों में प्वाइंट्स हील्स पहनेंगी तो लुक प्यारा दिखेगा। इसके अलावा ऐसी ड्रेस के साथ न्यूड लुक भी कमाल का लगेगा।
चौथा लुक
ऐसा फ्लोर लेंथ वाला गाउन उन महिलाओं के लिए परफेक्ट हैं जो शॉर्ट ड्रेस पहनना पसंद नहीं करतीं। फ्लोर लेंथ वाला गाउन काफी रॉयल लुक देने का काम करता है। तो अगर कहीं इन हाउस पार्टी है तो इस तरह की ड्रेस पहनें। इसके साथ भी बालों को सॉफ्ट कर्ल करके खुला ही रखें।
पांचवा लुक
बॉडीकॉन ड्रेसस भी देखने में बेहद प्यारी लगती हैं। ऐसे में आप इसे भी कैरी कर सकती हैं। ऐसी बॉडीकॉन ड्रेस आपको बेहद आसानी से बाजार में मिल जाएगी। आप इसे ऑफ लाइन भी खरीद सकती हैं। इससे भी आपका लुक अच्छा दिखेगा।