
गिन्नी देवी राधावल्लभ खेतान चैरिटेबल ट्रस्ट ने बटंवाई जरूरतमंदों को कंबल
झुंझुनू. गिन्नी देवी राधावल्लभ खेतान चैरिटेबल ट्रस्ट के आथिर्क सौजन्य से श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के तत्वाधान में चुणा चौक रानी सती रोड स्थित आदर्श बाल निकेतन स्कूल परिसर में आसपास की एरिया के जरूरतमंदों को सर्दी से बचाव हेतु कंबल वितरण किये गये। कंबल वितरण कार्यक्रम में श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉक्टर डीएन तुलस्यान, परमेश्वर हलवाई, श्रवण केजडीवाल, सीए पवन केडिया, स्कूल निदेशिका डॉक्टर अंशु लीला, प्रधानाचार्य अनीता मंहमिया, अध्यापिका सुमन रोयल, प्रवीण अग्रवाल, लायंस क्लब झुंझुनू के सचिव भागीरथ प्रसाद जांगिड़, कोषाध्यक्ष शिवकुमार जांगिड़, ट्रस्ट प्रतिनिधि श्याम सुंदर, शर्मा एवं जगदीश प्रसाद यादव सहित अन्य जन ने सेवा कार्य में सहयोग किया।जानकारी देते हुए श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉक्टर डीएन तुलस्यान ने बताया कि पिछले माह दिसंबर में हजारों की संख्या में जगह-जगह जाकर उनके द्वारा जरूरतमंद लोगों को विभिन्न उदारमना दानदाताओं के सौजन्य से कंबल वितरण किया गया था यह कार्य 14 जनवरी तक चलेगा।