घोड़ा मक्खियों के हमले में छात्रा व युवक घायल
सूरजगढ़। उपखंड क्षेत्र के कुम्हारों का बास गांव के राजकीय विद्यालय में शनिवार को घोडा मक्खियों के दल ने मौजूद बच्चों पर हमला कर दिया। इस दौरान बचो ने अपने क्लास रूम में भागकर दरवाजे बंद कर अपनी जान बचाई इस दौरान स्कूल की छात्रा तमन्ना बाहर रह गई तो घोड़ा मक्खियो ने उसे काट कर घायल कर दिया स्कूल के बाहर मौजूद गांव का युवक रविंद्र उसे बचाने के लिए आया तो वह भी मधुमक्खियों के काटने से घायल हो गया। स्कूल में हुई घटना की सूचना मिलने पर सामाजिक संस्था जीवन ज्योति रक्षा समिति सदस्यों के सदस्यों के साथ घायल छात्रा तमन्ना के परिजन भी स्कूल पहुंचे और घायलों ईलाज के लिए सूरजगढ़ सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां कुछ समय उनके उपचार के बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार होने पर उन्हें घर भेज दिया गया।