
भगवान भक्तों की संकट में रक्षा करते हैं - कोमल किशोरी
रतनगढ़। शिवाजी सेवा संस्थान के प्रांगण में नानी बाई रो मायरो कथा के दूसरे दिन कथा वाचिका कोमल किशोरी ने कहा कि भगवान अपने भक्तो कि संकट में रक्षा करते हैं। उन्होंने आज नानी बाई के ससुराल वालों की पत्रिका नरसी भक्त को मिलना । पत्रिका मिलने पर पत्रिका को श्री ठाकुर मंदिर में नरसी भक्त द्वारा रखना। मायरा भरने के लिए अपने साधु संत अंधे सूरदासो की मंडली लेकर रवाना होना आदि रोचक प्रसंग संवाद सुनाया । कथा के दौरान नानीबाई के देवर नारायण, नरसी की गाड़ी, भगवान का किसना खाती रुप धरने की झांकी भी दिखाई। प्रवचन पंडाल में पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा ने भी संबोधित करते हुए कुल्थिया परिवार का आभार प्रकट किया और कथा से प्रेरणा लेने का आह्ववान किया। कथा शुरू होने से पूर्व कथा यजमान मोतीलाल कमलादेवी कुल्थिया ने व्यासपीठ की पूजा अर्चना की। कथा में रामकुमार सोनी कोटड़ी धाम, पूर्व पालिका अध्यक्ष किशोरीलाल बिल, सांवरमल भुण , पत्रकार पवन माटोलिया, सुशीलकुमार गौड़ , राजकुमार मुरारका, सावरमल तोसावड़, रतनलाल आत्रे, प्रकाश प्रजापत, गिरधारीलाल कड़ेल, राजकुमार कुल्थिया, दीपक मुरारका सहित नगर के अनेक धर्म श्रद्धालु जन उपस्थित थे।