ब्रिज ओलंपियाड में भारतीय टीमों की अच्छी शुरुआत
भारतीय टीमों ने अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में शुरू हुए 16वें विश्व ब्रिज खेल यानी ब्रिज ओलंपियाड में अच्छी शुरुआत की। पहले दिन की समाप्ति पर भारतीय टीम ओपन वर्ग में 12वें स्थान पर थी। भारतीय महिला टीम 24 टीमों में से 15वें स्थान पर है। मिश्रित वर्ग में भारतीय टीम 29 टीमों के बीच में स्थान पर है। भारतीय सीनियर टीम 24 टीमों के बीच सबसे आगे है। इस प्रतियोगिता का आयोजन चार वर्गों ओपन, महिला, मिश्रित और सीनियर में किया जा रहा है। प्रत्येक सदस्य देश हर वर्ग में अपनी एक टीम उतार सकता है। ओपन वर्ग में 24 टीम भाग ले रही हैं जिन्हें 17-17 टीम के दो वर्ग में बांटा गया है।