 
                        
        सीएमएचओ कार्यालय में "सद्भावना दिवस" पर ली "सद्भावना प्रतिज्ञा"
जयपुर। "सद्भावना दिवस" के अवसर पर शुक्रवार को सेठी कॉलोनी स्थित मिनी स्वास्थ्य भवन स्थित सीएमएचओ कार्यालय सभागार में सद्भावना प्रतिज्ञा ली गई। 
सीएमएचओ, जयपुर प्रथम डॉ. विजय सिंह फौजदार और सीएमएचओ, जयपुर द्वितीय डॉ. बी. एल. मीणा ने उपस्थित स्टाफ को सद्भावना प्रतिज्ञा दिलाई। सभी ने समवेत स्वर में जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने की शपथ ली। इस अवसर पर के कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी के जन्मदिवस 20 अगस्त को "सद्भावना दिवस" के रूप में मनाया जाता है। 20 अगस्त को राजपत्रित होने के कारण 18 अगस्त, शुक्रवार को "सद्भावना दिवस" के रूप में मनाया गया।
     
                                                                        
                                                                    