गोरूराम मेघवाल को नियुक्त किया नांवा तहसील उपाध्यक्ष
कुचामन सिटी:- आईएनसीआर राजस्थान टीम का विस्तार करते हुए शिवदानपुरा निवासी गोरुराम मेघवाल को आईएनसीआर टीम का नावा तहसील उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया आईएनसीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनु भाई पटेल व राष्ट्रीय सचिव प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी दिनेश कुमार शर्मा के निर्देशानुसार प्रदेश सचिव जयप्रकाश जैमन और नागौर जिला अध्यक्ष परसाराम बुगालिया व नांवा ब्लॉक अध्यक्ष मुन्नाराम फौजी ने अवगत करवाते हुए बताया कि आईएनसीआर राजस्थान टीम का विस्तार करते हुए शिवदानपुरा निवासी गोरूराम मेघवाल को आईएनसीआर का नावां तहसील उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है मेघवाल नावा तहसील उपाध्यक्ष नियुक्त होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का मुंह मीठा करवा कर खुशी जाहिर की व उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी और आईएनसीआर के राष्ट्रीय सचिव एवं राजस्थान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी INCR राजस्थान का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया साथ ही मेघवाल ने कहा कि टीम ने जो मुझे जिम्मेदारी दी है उस जिम्मेदारी को में तन, मन, धन, कर्म से पूर्ण रूप से निभाने का हर संभव कोशिश करूंगा और संगठन को मजबूत करने का काम करूंगा इस मौके पर कांग्रेसी कार्यकर्ता गिरधारी राम महला सहित गांव वासियों ने भी मेघवाल को शुभकामनाएं प्रेषित की