खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की नीति महत्त्वपूर्ण
चूरू। भारत सरकार एव राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद के संयुक्त तत्वाधान खेलो इन्डिया राईजिंग टेलेन्ट आईडेन्टीफिकेशन (कीर्ति) कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को राजगढ़ के अन्तराष्ट्रीय खेल स्टेडियम में किया गया।
उद्घाटन समारोह में सीआई पुष्पेंद्र झाझड़िया ने कहा कि जिले में खेलों और खिलाड़ियों को लेकर असीम संभावनाएं हैं। जिले के खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर तक खुद को साबित किया है। भारत सरकार एवं क्रीड़ा परिषद का यह कार्यक्रम खेलों के विकास की दिशा में अहम साबित होगा।
जिला खेल अधिकारी प्रकाश कस्वां ने जिले की खेल उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी और कहा कि सरकार की यह मंशा है कि अधिक से अधिक खिलाड़ियों को पहचान मिले और वे हर खेल में आगे बढ़ें। कबड्डी कोच सरस्वती मुण्डे ने कार्यक्रम की रूपरेखा और एकेडमी की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया। राजगढ़ सीबीईओ बबलेश शर्मा, सेवानिवृत्त डीईओ प्रताप सिह कस्वां, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य हवा सिह पूनिया, नोडल अधिकारी सीताराम प्रजापत, पर्यवेक्षक कुलदीप साई कोच, विक्रम, विजय, संजीव पहलवान, रोहताश कुल्हार, सूनील, हनुमान श्योरान आदि ने भी विचार व्यक्त किए। इस दौरान एथेलेटिक्स एवं कबड्डी खिलाडियों के खेल कौशल का प्रशिक्षकों द्वारा आकलन किया। इस कार्यक्रम में राजस्थान राज्य के खिलाड़ियों ने भाग लिया।