Dark Mode
सरकार को जनता के प्रति संवेदनशील रहना चाहिए : रावत

सरकार को जनता के प्रति संवेदनशील रहना चाहिए : रावत

पुष्कर . सोमवार को पुष्कर विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव राज्य मंत्री राजस्थान सरकार सुरेश सिंह रावत ने अजमेर नगर निगम के वार्ड नंबर 54 सहित ग्राम दौराई एवं तबीजी का दौरा किया। मानसून के इस दौर में भारी बारिश से वार्ड नंबर 54, तबीजी व दौराई गांव में पानी के भराव स्थल पर जाकर रावत ने मौका मुआयना किया। क्षेत्रवासियों की समस्याएं जानी। 
 
विधायक रावत ने बरसात से जमे भारी बरसाती पानी की निकासी हेतु तत्काल संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देशित किया। इसके साथ ही विधायक रावत ने संबंधित अधिकारी को बरसाती पानी के भराव के कारण पैदा हुए मच्छर व कीटो आदी से वार्ड एवं गांवों में बीमारी के फैलने की आशंका को मध्य नजर रखते हुए फॉगिंग करने, डीटीपी का छिड़काव करने के निर्देश दिए। साथ ही राजस्व विभाग के अधिकारियों को संबंधित प्रभावित क्षेत्रों में फसल खराबे की गिरदावरी तुरंत करा कर काश्तकारों को मुआवजा दिलाने की व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिए।
 
विधायक रावत ने बताया कि, पिछले साढे 4 सालों से प्रदेश की कांग्रेस सरकार पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के शहरी वार्डो एवं गांवों में विकास के कामों को तो ठप करके ही रखा है, लेकिन आमजन की समस्याओं के प्रति भी सरकार संवेदनशील नहीं रही है। सड़क, नाली, नालो आदि के कार्य सरकार द्वारा नहीं कराए जाने से गांवों में बरसाती पानी के और मोहल्लों के गंदे पानी के जमाव की स्थितियां पैदा हो रही है। जिससे क्षेत्रवासियों का जीवन दुभर हो रहा है। पानी के भरे रहने से कीचड़ बढ़ रहा है। बदबू से क्षेत्रवासियों का जीना दुश्वार हो गया है। मच्छर और कीटो से गंभीर बीमारियां फैलने का भी खतरा हो रहा है। इनसे निजात दिलाने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। सरकार को जनता के प्रति संवेदनशील रहना चाहिए।
 
वक्त मौका-मुआयना सरपंच राजेंद्र गैना, सरपंच हंसराज चौधरी, उपसरपंच बृजेश राव, राहुल मंडरावलिया,  मदन धानका, प्रवीण राठौड़, गणेशी लाल जोशी, मुन्ना अंसारी सहित वार्डवासी विधायक रावत के साथ उपस्थित थे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!