Dark Mode
लीलाधारी राममंदिर सेवा समिति द्वारा आयोजित पाटोत्सव का भव्य समापन

लीलाधारी राममंदिर सेवा समिति द्वारा आयोजित पाटोत्सव का भव्य समापन

 
दौसा . दौसा में लीलाधारी राममंदिर सेवा समिति कलेक्ट्रेट के पीछे वार्ड नं 46 व 47 द्वारा आयोजित भव्य पाटोत्सव का रामदरबार में भव्य समापन हुआ। पाटोत्सव कार्यक्रम में रामायण पठन,पूर्णाहुति हवन कार्यक्रम व बाबा भोलेनाथ के दरबार मे सैकड़ों भक्तो ,माता बहिनो द्वारा जलाभिषेक किया गया व साथ मे समिति द्वारा भंडारा एंव प्रसादी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने रामदरबार में बैठकर पंगत प्रसादी का आनंद लिया। लीलाधारीराममंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष सियाराम शर्मा एडवोकेट कुण्डल ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में सम्मानित अतिथियों को भी रामदरबार में आमंत्रित किया गया। जिसमें डॉ रतन तिवाड़ी पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दौसा,उपसभापति कल्पना जैमन,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि नवल मीना ठेकेदार, रमेश मानपुरिया, महावीर डोई एडवोकेट,नरेंद्र जैमन, दीपक गुर्जर जिलाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा,डॉ सी एल मीना,उर्मिला जोशी,राजेन्द्र खंडेलवाल ने शिरकत की। अतिथियों का समिति के सदस्यों ने माल्यार्पण व रामदरबार का दुप्पटा पहनाकर स्वागत किया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!