द पैलेस मॉडल यूनाइटेड नेशंस कॉन्फ्रेंस-2023 का भव्य आयोजन
जयपुर। द पैलेस स्कूल, सिटी पैलेस, जयपुर में दो दिवसीय 'द पैलेस मॉडल यूनाइटेड नेशंस कॉन्फ्रेंस -2023' का दिनांक 29 व 30 अप्रैल कॊ आयोजन किया गया। इस समारोह का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती उर्वशी वर्मन, पैलेस एम. यू. एन. की महानिदेशक अनुष्का सचदेव और महासचिव मानसी सर्राफ ने सरस्वती वंदना के साथ दीप प्रज्वलित करके की ।
इस दो दिवसीय कांफ्रेंस में जयपुर सहित विभिन्न शहरों के विद्यालयों से लगभग 300 से अधिक छात्र प्रतिनिधियों ने भाग लिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने सभी प्रतिनिधियों का स्वागत किया और पैलेस एम यू एन '23 को सफल बनाने की शुभकामनाऍं दीं। इस कॉन्फ्रेंस में छात्र प्रतिनिधियों को विभिन्न देशों का प्रतिनिधित्व करने वाली विभिन्न समितियों में विभाजित किया गया, जिसमें उन्होंने अपने -अपने देश तथा वैश्विक स्तर की समस्याओं पर चर्चा की।
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती रमा दत्त (कार्यकारी ट्रस्टी, महाराजा सवाई मानसिंह द्वितीय संग्रहालय ट्रस्ट) ने प्रतिनिधियों को मॉडल यूनाइटेड नेशन के महत्त्व को बताते हुए युवा प्रतिनिधियों को सही जगह पर सही निर्णय लेने की शक्ति का उपयोग करने की सलाह दी।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। समापन समारोह के दौरान स्टूडेंट्स को बेस्ट डेलिगेट, हाई कमेंडेशन और स्पेशल मेंशन श्रेणी में नगद पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। द पैलेस मॉडल यूनाइटेड नेशंस कॉन्फ्रेंस-2023 की बेस्ट डेलिगेशन ट्रॉफी जयश्री पेड़ीवाल अतर्राष्ट्रीय विद्यालय,जयपुर को प्रदान की गई।