
समर कैंप का भव्य शुभारंभ
नवलगढ़ : स्थानीय एस•एन विद्यालय में ग्रीष्मावकाश के दौरान छात्रों की अभिरुचियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से समर कैंप का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक डॉ• राजकुमार शर्मा द्वारा किया गया . उद्घाटन समारोह के विशिष्ट अतिथि नगरपालिका चेयरमैन शोएब खत्री, उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, ब्लॉक अध्यक्ष संजय सैनी तथा प्रशासनिक अधिकारी सुनील सैनी थे. मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से प्रारंभ हुए कार्यक्रम में प्रधानाचार्य नवीन कुमार शर्मा ने स्वागत भाषण देते हुए बताया कि प्रतिदिन प्रातः 7:00 से 11:00 तक लगने वाले कैंप में डांस, योगा, ताइक्वांडो, स्केटिंग स्पोकन इंग्लिश तथा बेसिक कंप्यूटर की कक्षाएं लगेंगी जिसमें विषय विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे.मुख्य अतिथि विधायक डॉ• राजकुमार शर्मा ने कहा कि छुट्टियों के दौरान अपनी अभिरुचिओ को आगे बढ़ाने का यह श्रेष्ठ अवसर है. अतः सभी को इसका लाभ उठाना चाहिए.कार्यक्रम के दौरान बारहवीं तथा आठवीं बोर्ड परीक्षा 2023 में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का सम्मान किया गया साथ ही डांस, योगा, ताइकांडो आदि के प्रशिक्षकों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. मंच संचालन गोविंद मिश्रा ने किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.