Dark Mode
क्षत्रिय सरगरा समाज विकास संस्था,मुम्बई द्वारा परिहार का भव्य स्वागत

क्षत्रिय सरगरा समाज विकास संस्था,मुम्बई द्वारा परिहार का भव्य स्वागत

मुंबई । सिरोही जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष एव राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य हरीश परिहार का प्रवासी सरगरा समाज द्वारा स्वागत एव अभिननन्द किया गया। क्षत्रिय सरगरा समाज विकास संस्था मुम्बई रजि के सभापति सुरेश मानवतकर घनसोलि के सानिध्य में परिहार का स्वागत किया गया। समिति के मुंबई अध्यक्ष बागाराम राठौड़ ने बताया कि परिहार इनके माली समाज के स्नेह कार्यक्रम में मुम्बई प्रवास पर आए हुए है ,इसी दरम्यान क्षत्रिय सरगरा समाज के बुलावे पर आए एव समाज के प्रबुद्धजनों ने उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में सरगरा युवा सेवा संस्थान सिरोही के जिलाध्यक्ष महेंद्र धवल ने जिला मुख्यालय पर समाज के छात्रावास कि भूमि आवंटन के संदर्भ में विस्त़ृत जानकारी देते हुए पूर्व में आबूरोड में मुख्यमंत्रीजी के आगमन पर वार्ता की बात बताई लेकिन अभी तक समाज को भूमि आवंटन नही होने पर नाराजगी जाहिर की साथ हि समाज कि लंबे समय से कांग्रेस पार्टी के प्रति वफादारी होते हुए भी समाज को जिले मे संगठन एव चुनावों में उम्मीदवार के रूप में तव्वजो दी जाती है।

परिहार ने क्षेत्र में सरगरा समाज से संत हुए पोमजी महाराज एव बाबारामदेव के जयकारे के साथ वार्ता में सभी को आश्वासन दिलाया कि।कांग्रेस पार्टी हमेशा आपके साथ रही हैं एव आगे भी साथ रहेगी। प्रदेश में दूर आकर आप सभी ने जो कामयाबी के मुकाम हासिल किए है उसके लिए हमे डॉ भीमराव अंबेडकर के शिक्षा के संदेश को समाज के हर वर्ग में पहुचांना।उनके द्वारा दी गई हमे संविधान की ताकत को पहचानना है एव निडरता के साथ आगे बढते रहना है। साथ ही कांग्रेस के साथ आपकी वफादारी को ध्यान में रखते हुए सत्ता एव संगठन दोनों में निश्चित रूप से आपको प्रतिनिधित्व मिलेगा।
कार्यकम में जयंती एस भवंसा ,मनोज परमार ,अमृत चौहान, मांगीलाल अचलेसा, सुनील मारू, कमलेश चौहान, अर्जुन थिंगोर, प्रकाश घाटकोपर, ईश्वर हीरागर ,मूलाराम खेवाड, ईश्वर मोल सहित कई प्रवासी समाज के लोग मौजूद रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!