 
                        
        स्कूल भवन के लिए जमीन की दान
नौगावा .  तहसील के गांव मेघाबास में गुरुग्राम निवासी बलदेव लखोटिया ने .12 एयर जमीन स्कूल भवन के लिए दान दी। गुरुग्राम निवासी बलदेव लखोटिया ने बताया की  गांव मेघाबास में पिछले कई वर्षो से पूर्व प्राथमिक विधालय संचालित हैं। मात्र दो कमरों के भवन में प्राथमिक विद्यालय और आंगनवाड़ी साथ साथ चल रही हैं। जगह के अभाव के कारण पिछले कई वर्षो से प्राथमिक विद्यालय क्रमोन्नत नही हुआ और गांव के छोटे छोटे बच्चो को 2 किलोमीटर पैदल चल कर मुबारिकपुर जाना पड़ता था। इस कारण कुछ लड़कियों की पढ़ाई तक छूट जाती है। इस कारण गांव मेघावास में  उन्होंने .12 एयर जमीन लगभग आधा बीघा स्कूल के लिए दान दी है। भविष्य में स्कूल को क्रमोनत्त करवाने ले किए सरकार से मांग रखेगे ताकि भविष्य किसी भी बच्चे को पढ़ाई से वंचित ना होना पड़े।   सभी ग्रामवासियों की तरफ से बलदेव दास का माल्यार्पण कर आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामगढ़ सीपी जायसवाल, सुदेश खांबरा भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष, सचिव अनिल गौड़, डाबरी सरपंच गीता सैनी, दीपक सैनी कानूनगो, रामेश्वर दयाल , श्यामवीर पटेल .महावीर .सहित कस्बेवासी मौजूद रहे।
     
                                                                        
                                                                    