गुजरात टाइटंस ने केकेआर को 39 रनों से दी पटखनी
शुभमन गिल और साई सुदर्शन के बेहतरीन पारी और फिर गुजरात के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस का जीत का कारवां जारी है। सोमवार को आईपीएल 2025 के 39वें मैच में जीटी ने कोलकाता नाइट राइडर्स को उसी के घर में 39 रनों से पटखनी दी। इस जीत से टाइटंस के आठ मैच में 12 अंक हो गए हैं और उसने अंक तालिका के शीर्ष पर दो अंक की बढ़त बना ली है। वहीं नाइट राइडर्स की टीम छह अंक के साथ सातवें स्थान पर है।
टॉस गंवाकर गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए। जिसके जवाब में केकेआर निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना पाई। क्ष्य का पीछा करने उतरे नाइट राइडर्स ने पारी की पांचवीं गेंद पर ही रहमानुल्लाह गुरबाज (01) का विकेट गंवा दिया जिन्हें मोहम्मद सिराज ने lbw किया। सलामी बल्लेबाज सुनील नारायाण (17) और कप्तान रहाणे ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया। रहाणे ने सिराज और इशांत शर्मा पर चौका जड़ने के बाद प्रसिद्ध कृष्णा पर भी दो चौके मारे। नारायण ने सिराज की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा लेकिन राशिद खान की गेंद पर राहुल तेवतिया को कैच दे बैठे।