
गुरु वंदन– छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन
रतनगढ़। राजकीय प्रकाश उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया । संरक्षक मदनलाल कम्मा ने भारत विकास परिषद की स्थापना के उद्देश्य और कार्यों का परिचय दिया। उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष मोहम्मद अनवर कुरैशी ने गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के बारे में जानकारी । मदन दास स्वामी ने भी उद्बोधन दिया। इस अवसर पर जिला सह समन्वयक वासुदेव चकलान , सचिव परमेश्वर लाल आत्रेय , उपाध्यक्ष मोहम्मद अनवर कुरैशी, प्रकल्प प्रभारी विनोद कुमार वर्मा ,नरोत्तम सोनी ,कैलाश चंद्र आत्रेय ,मदन दास स्वामी , राम रतन प्रजापत, असलम खान , संपत मीणा ,अध्यापिका पूजा का दुपट्टा और शॉल औढ़ाकर, श्रीफल ,प्रशस्ति पत्र तथा प्रतीक चिन्ह लेकर सम्मान किया। छात्र छात्रा दीक्षा शर्मा , दीपिका और नवीन गाडगिल का दुपट्टा, प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया । प्रधानाचार्य विक्रम सिंह चौहान ने आभार प्रकट किया ।
इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार , राकेश गहलोत, मधुबाला , सुबे सिंह जाखड़ , चंद सोनी , सुनीता ,रमजान खान ,शारीरिक शिक्षिका उर्मिला आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार वर्मा ने किया ।