हामुसर के लाल ने भारतवर्ष में किया कमाल, अजय के रतनगढ़ पहुंचने पर किया स्वागत
रतनगढ़ । 67वीं राष्ट्रीय स्कूली कुश्ती प्रतियोगिता तीन से आठ अक्टूबर तक समसाबाद मध्यप्रदेश में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल हामूसर के छात्र अजयकुमार पुत्र राजेश फोगाट ने 41 किलो भार वर्ग में नेशनल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। शहर पहुंचने पर आज मंगलवार को पहलवान अजय का माला पहनाकर व मेडल देकर सम्मान किया। राजस्थान कुश्ती कोच राजेश फोगाट ने बताया कि सेमीफाइनल में अजय ने उत्तरप्रदेश के खिलाड़ी को 11-8 से तथा फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र के पहलवान को 9-0 से हराया। अजय अगले महिने वर्ल्ड चैंपियनशीप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। आयोजित स्वागत कार्यक्रम में संस्था प्रधान संजय पूनियां, पूर्व प्रधानाचार्य मुकंदाराम नेहरा, हरफूल सहित कई लोग उपस्थित थे।