
हनुमानगढ़ : घग्घर तटबंधों का प्रभारी सचिव ने किया निरीक्षण, तैयारियों का लिया जायजा
हनुमानगढ़। घग्घर में अत्यधिक पानी की आवक को लेकर प्रशासन और राज्य सरकार पूरी तरह संवेदनशील है। तटबंधों की मजबूती और आमजन की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसी कड़ी में जिला प्रभारी सचिव एवं खेल एवं युवा मामले विभाग के शासन सचिव डॉ. नीरज के. पवन ने शनिवार को टिब्बी क्षेत्र में घग्घर तटबंधों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डॉ. पवन ने जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव और पुलिस अधीक्षक श्री हरी शंकर के साथ शून्य आरडी, घग्घर साइफन और 24 आरडी के बीच पट्डो का पैदल चलकर जायजा लिया। उन्होंने घग्घर से इंदिरा गांधी नहर में पानी डायवर्जन के लिए बनाए गए पानी डायवर्जन चैनल की भी स्थिति देखी। प्रभारी सचिव ने मौके पर ग्रामीणों से संवाद कर पानी की आवक, प्रशासनिक तैयारियों और तटबंधों की मजबूती के संबंध में फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि आमजन की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। निरीक्षण के दौरान जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता श्री प्रदीप रूस्तगी, अधीक्षण अभियंता श्री रामा किशन, टिब्बी एसडीएम श्री सत्यनारायण सुथार, तहसीलदार श्री हरीश टाक सहित जल संसाधन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।