दहेज के लिए विवाहिता को किया प्रताडि़त
नदबई । कस्बा निवासी एक महिला ने दहेज में दो लाख रुपए की नगदी सहित बाइक मांगने व दहेज नही देने पर मारपीट कर प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए अपने पति सहित ससुरालजनों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया। पुलिस सूत्रों की मानें तो पीडित महिला अनमोल जांगिड़ की करीब चार साल पहले जयपुर निवासी करणवीर के साथ शादी हुई। शादी के बाद ससुरालजन दहेज की मांग करते हुए विवाहित महिला को प्रताडि़त करने लगे। जिसके चलते पीडित महिला ने अपने पति करणवीर सहित अपनी सास माया, जेठ गोविन्द, देवर मौनू व जिठानी पूजा के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया।