Dark Mode
हरियालो राजस्थान-‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान 7 को

हरियालो राजस्थान-‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान 7 को

  • सघन पौधारोपण से करेंगे धरती का हरियाला श्रृंगार
  • जिला कलक्टर ने की आमजन से सहभागी बनने की अपील

कोटा। राजस्थान की धरा को हरा भरा बनाने के लिए शुरू किए गए मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान-‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अन्तर्गत कोटा में पौधारोपण की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। हरियाली तीज के अवसर पर 7 अगस्त को जिले भर में एक साथ वृहत् स्तर पर सघन पौधारोपण किया जाएगा। जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने आव्हान किया है कि हर व्यक्ति ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान से जुड़कर इस महायज्ञ में अपनी आहुति प्रदान करे। खासकर महिलाएं लहरिया परिधानों में सजकर धरती के श्रृंगार के लिए आगे आएं। हर व्यक्ति द्वारा लगाया गया पेड़ पर्यावरण संरक्षण में महती भूमिका निभाएगा।
जिला परिषद के मुख्यकारी अधिकारी अशोक त्यागी ने बताया कि जिला स्तरीय पौधारोपण समारोह ‘‘हरियालो राजस्थान’’ अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय समारोह 7 अगस्त को दोपहर 1 बजे अनंतपुरा स्थित लवकुश वाटिका में होगा। उन्होंने जिलावासियों को आमंत्रित करते हुए बताया कि पहाड़ियों, चारागाह भूमि, सड़क किनारे, विद्यालयों, अमृत सरोवर, जल स्रोतों के किनारे पौधारोपण कर जिले को हरा-भरा बनाया जाएगा। यहां जन प्रतिनिधिगण एवं विभिन्न विभागों के सहयोग से वृहत् स्तर पर पौधे रोपे जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस दिन जिले के सभी नागरिक अधिक से अधिक पौधारोपण कर धरती का श्रृंगार करें। रोपे जाने वाले सभी पौधों की जियो टैगिंग की जाकर उनका रिकॉर्ड संधारण एवं मॉनिटरिंग की जाएगी ताकि हर पेड़ फल-फूलकर बड़ा हो सके।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!