हरियाणा सरकार ने एमएसपी पर खरीदने के लिए 24 फसलों को अधिसूचित किया
चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदने के लिए 24 फसलों को अधिसूचित किया है। इससे 14 कृषि उपजों की सूची का विस्तार हुआ है जो पहले सार्वजनिक खरीद प्रणाली के तहत गारंटीकृत दरों के लिए पात्र थे। पिछली सरकार के राज्य मंत्रिमंडल ने पहले ही एमएसपी पर 10 अतिरिक्त फसलों को खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। उस सरकार के प्रदेश मंत्रिमंडल की अध्यक्षता भी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की थी।
अतिरिक्त फसलों के लिए एमएसपी पर निर्णय की घोषणा अक्टूबर में विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले पांच अगस्त को की गई थी। अगस्त तक सरकारी एजेंसियां 14 फसलों की एमएसपी पर खरीद करती थीं। नवीनतम अधिसूचना 19 दिसंबर की है। इसके अनुसार, तत्कालीन मंत्रिपरिषद ने पांच अगस्त को अपनी बैठक में रागी, सोयाबीन, नाइजरसीड, कुसुम, जौ, मक्का, ज्वार, जूट, खोपरा और ग्रीष्मकालीन मूंग को एमएसपी पर खरीदने का निर्णय लिया था।