छात्रों का किया स्वास्थ्य प्रशिक्षण
रतनगढ़ । तहसील के ग्राम नोसरिया की राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत छात्रों का स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया गया। सीएमएचओ मनोज शर्मा व बीसीएमओ मनीष तिवारी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में टीम द्वारा विद्यालय में पहुंचकर विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्रों का स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया। आरबीएसके टीम प्रभारी डॉ सुरेश कुमावत व फार्मासिस्ट हरिशंकर परिहार द्वारा एनीमिया, आंखों के रोग, हृदय रोग, चर्म रोग एवं दंत रोग सहित अन्य अनेक प्रकार के बाल रोगों की जांच कर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर संस्था प्रधान पंकज पीपलवा ने छात्र-छात्राओं को मौसमी बिमारियों (सर्दी, जुकाम, बुखार, पेट दर्द, अतिसार तथा एलर्जी) से बचाव हेतु खान-पान, आहार-विहार, दिनचर्या, ऋतुचर्या की जानकारी देते हुवे जागरूक किया तथा मौसमी बीमारियों से बचाव के उपाय बताए। इस अवसर पर दिनेश भोजक, आंनद जाट, संगीता चौधरी, सरोज थोरी, गायत्री साध आदि उपस्थित थे।