तेज अंधड़, बारिश एवम ओलों से आमजीवन हुआ अस्त व्यस्त
फलोदी- उपखण्ड क्षेत्र में आये तेज अंधड़, बारिश एवम ओलों के गिरने से विद्युत पोल, पेड़, होर्डिंग गिरने एवम बिजली के तार टूट जाने से आमजन के अलावा पशु - पक्षी भी बुरी तरह परेशान हुए। फलोदी उपखण्ड क्षेत्र में शनिवार रविवार की रात करीब 12: 30 बजे के बाद आये तेज अंधड़ ओर उसके बाद तेज हवाओं के साथ बारिश होने व ओले गिरने के कारण कई जगहों पर भारी नुकसान हुआ। इस तेज अंधड़ व बारिश के कारण फलोदी शहर एवम ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत पोल, बिजली के तार एवं पेड़ टूटकर गिर गए। जहां पेड़ टूट कर गिरने से काफी संख्या में पक्षी मारे गए है वहीं बिजली के पोल व तार टूटने के कारण पूरे उपखण्ड क्षेत्र की बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। शहर में काफी इलाको की बिजली व्यवस्था रवीवार को शाम 5 बजे तक भी ठीक नहीं हो पाई , जिस वजह से आमजन काफी परेशान नजर आया। तेज अंधड़ के कारण शहर में काफी जगह लगे बड़े बड़े होर्डिंग गिरकर टूट गए। इंड्रस्ट्रीयल एरिया में भी ट्रांसफार्मर व बिजली के पोल गिर गए जिस कारण वहाँ भी विद्युत व्यवस्था बन्द रही।
आंधी से क्रिकेट प्रतियोगिता में पड़ा असर - शहर के मेजर शैतानसिंह स्टेडियम में टीम महेश व्यास द्वारा आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित वार्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता पर भी गहरा असर पड़ा, स्टेडियम में नाईट मैच के लिए लगे बिजली के पोल, फ्लड लाइटें, टेंट, होर्डिंग सभी गिर गए जिस कारण क्रिकेट प्रतियोगिता पर असर पड़ा है।