Dark Mode
हिंदी हमारे लिए सफलता के विविध आयाम स्थापित करती है: डॉ. एस.पी.महेन्द्रा

हिंदी हमारे लिए सफलता के विविध आयाम स्थापित करती है: डॉ. एस.पी.महेन्द्रा

मदनगंज किशनगढ़। श्री रतनलाल पाटनी गर्ल्स कॉलेज में हिंदी दिवस के अवसर पर वर्तमान में हिंदी भाषा और कौशल विकास विषयक विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। प्रो. एस. पी. महेंद्रा, विभागाध्यक्ष, हिंदी विभाग, राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय, अजमेर ने कहा कि हिंदी आत्मीयता और संवेदनाओं से परिपूर्ण भाषा है। यह एक समृद्ध भाषा होने के साथ-साथ व्यक्ति को कौशल विकास के अवसर भी उपलब्ध कराती है। आज के इस बदलते दौड़ में जहां तीव्र गति से विकास के साथ रोजगार एवं कौशल विकास की आवश्यकता बढ़ती जा रही है वहीं में हिंदी भाषा रोजगार और कौशल के अवसरों को उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। वैश्वीकरण के इस दौर में हिंदी की समृद्धता वैश्विक स्तर पर बढ़ती जा रही है। महाविद्यालय के निदेशक एवं सचिव सुभाष अग्रवाल ने कहा कि यह हम सभी का दायित्व है कि हिन्दी भाषा का सम्मान करते हुए दैनिक जीवन में अधिक से अधिक उपयोग में लेना चाहिए। उन्होंने नई शिक्षा नीति में हुए बदलावों को रेखांकित करते हुए कहा कि शिक्षा प्राप्त करने में भाषा के समन्वय और बहुलता को हमें स्वीकार करना चाहिए। प्राचार्य डॉ रवि शर्मा ने कहां की हिंदी भाषा हमारे जीवन का आधारस्तंभ है। दिन प्रतिदिन की बातचीत से लेकर व्यापार तक हिंदी भाषा अपनी समृद्धता को प्रस्तुत कर रही है। कार्यक्रम समन्वयक एवं महाविद्यालय के हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. हुकम सिंह चंपावत ने कहा कि हिंदी भाषा समृद्ध होने के साथ-साथ एक वैज्ञानिक भाषा भी है। इसकी उत्पत्ति से लेकर वर्तमान स्थिति तक यह कई आयामों के साथ आगे बढ़ रही है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के संकाय सदस्यों और विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं लवली कंवर, प्रतिभा पारीक, सीमा चौधरी, प्रियंका कंवर, आरती शर्मा, कोमल राठौड़ आदि ने प्रस्तुतियां दी। मंच संचालन महाविद्यालय की छात्रा गायत्री राजावत, खुशी चौधरी और हंसा कंवर के द्वारा किया गया। महाविद्यालय की शिक्षा विभाग की सहायक आचार्य डॉ. ज्योति शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!