
वरिष्ठ नागरिक समिति द्वारा होली स्नेह मिलन का आयोजन आज
सोजत। वरिष्ठ नागरिक समिति द्वारा होली स्नेह मिलन का आयोजन 24-3-2023 शुक्रवार को सायं 4 बजे राधा कृष्ण मंदिर,कृषि मण्डी रोड पर धूमधाम से मनाया जाएगा। यह जानकारी संस्था अध्यक्ष सुरेश ओझा ने दी। इस कार्यक्रम में सदस्यों द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी ।सचिव हीरालाल आर्य ने बताया कि जोधपुर में सम्पन्न होने वाले राजस्थान प्रदेश अधिवेशन पर चर्चा कर सूची बनाई जाएगी ।साथ ही पूर्व में किए गए व आगामी कार्य योजना पर चर्चा की जाएगी । कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु हितेन्द्र व्यास , सत्यनारायण गोयल,सत्तूसिंह भाटी , मदनलाल चौहान,गोरधन लाल गहलोत,अशोक सैन,रशीद अहमद गौरी,ब्रजमोहन राठी आदि सहयोग कर रहे हैं ।कार्यक्रम में भारत विकास परिषद्,पेंशनर समाज के नव निर्वाचित अध्यक्षों का सम्मान कीया जाएगा । कार्यक्रम में सोजत की समस्त सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारीयों को भी आमंत्रित किया गया है ।