
महाराजा सूरजमल पुरुस्कार से किया सम्मानित
टोंक। अंतर्राष्ट्रीय वीर शिरोमणि महाराजा सूरजमल प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को पुलिस लाईन में यातायात कार्यालय में किया गया। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी डॉ. प्रदीप चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम के संयोजक वीरेंद्र सिंह चौधरी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुमित्रा सिंह, पूर्व टोंक रोड़वेज बस स्टैंड प्रभारी सत्यनारायण जाट पराना, समाज सेवी मुकेश खादवाल के नेतृत्व में यातायात पुलिस के प्रभारी भैरू लाल जाट, हैड कानि. कुलदीप सिंह सिनसीनवार, थाना पुरानी टोंक के हैड कानि. प्रहलाद जाट, कांनि. यादराम जाट को राजस्थान पुलिस में ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठता से कार्य के लिए माला, साफा पहनाकर प्रशस्ति पत्र, वीर तेजाजी व महाराजा सूरजमल की स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।