Dark Mode
सड़क पर हुआ भीषण हादसा, स्लीपर बस–ट्रक टकराने से 3 लोगों की मौत

सड़क पर हुआ भीषण हादसा, स्लीपर बस–ट्रक टकराने से 3 लोगों की मौत

सीकर। जयपुर-बीकानेर नेशनल हाईवे पर फतेहपुर के पास मंगलवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में स्लीपर बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बस कंडक्टर को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है। हादसे में कुल 28 यात्री घायल हुए, जिनमें 6 की हालत गंभीर है।

पुलिस के अनुसार बस बीकानेर से जयपुर की ओर आ रही थी, जबकि ट्रक झुंझुनूं की ओर से बीकानेर की तरफ जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक सीधे बस में घुस गया, जिससे जोरदार धमाका हुआ और बस का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। केबिन और उसके पीछे बैठे यात्री सबसे ज्यादा घायल हुए। कई घायलों के शरीर में कांच और मेटल के टुकड़े धंस गए।

हादसे में बस यात्री मयंक, ड्राइवर कमलेश और एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल कंडक्टर मितेश को एसके हॉस्पिटल, सीकर से जयपुर रेफर किया गया। घायलों में 28 लोगों को फतेहपुर अस्पताल लाया गया, जिनमें से 7 को गंभीर स्थिति में सीकर रेफर किया गया है। बाकी का इलाज फतेहपुर अस्पताल में चल रहा है।

फतेहपुर सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र देगड़ा के अनुसार बस में करीब 50 यात्री सवार थे, जो गुजरात के वलसाड जिले के निवासी हैं। सभी वैष्णो देवी से दर्शन कर लौट रहे थे और खाटूश्यामजी जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया और मार्ग को सुचारु कराया। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!