टेऊँराम चालीसा महोत्सव की घर घर मौज
सीकर । प्रेम प्रकाश आश्रम व मन्दिर मे 40 दिवसीय टेऊँराम चालीसा महोत्सव का आयोजन हो रहा हैं। सिंधी समाज की गो सेविका ज्योति तनवानी ने बताया कि आचार्य स्वामी टेऊँराम महाराज जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में प्रतिदिन संत महेशलाल जी के सानिध्य मे प्रेम प्रकाश आश्रम व भगत कन्हैयालाल के सानिध्य में प्रेम प्रकाश मन्दिर में शाम 6 से 7.30बजे तक सत्संग,चालीसा पाठ, आरती व जन्मोत्सव की मौज हो रही हैं।प्रतिदिन रात्रि मे प्रेमियों के घर घर संत जी के साथ जन्मोत्सव मनाया जा रहा हैं।