 
                        
        पायलट की जन-संघर्ष पदयात्रा में टोंक से गये सैकड़ो समर्थक
टोंक । पूर्व उप-मुख्यमंत्री, टोंक विधायक सचिन पायलट द्वारा 11 मई गुरूवार से भ्रष्टाचार के खिलाफ अजमेर से जयपुर तक आरंभ की जन-संघर्ष पदयात्रा में भाग लेने  के लिए जिले के शहरी व ग्रामीण क्षैत्रों से सैकड़ों लोग अजमेर के लिए रवाना हुए। मिली जानकारी के अनुसार पायलट की जन-संघर्ष पदयात्रा में भाग लेने के लिए उनके समर्थक निवर्तमान जिलाध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी गाता, पीसीसी सदस्य सऊद सईदी, सभापति अली अहमद, उप-सभापति बजरंग लाल वर्मा, पार्षद राहुल सैनी, नीरज गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष ग्रामीण कैलाशी देवी मीणा, शहर अध्यक्ष इरशाद बेग, फौजू राम मीणा, हरिप्रसाद जोनवाल, केदार चौधरी, भागचंद गुर्जर, कमलेश सैनी पत्रकार, चंद्र प्रकाश मीणा, राजेश चौधरी, शैलेश गुर्जर, सलीमुद्दीन खान, रामसिंह मुकुल, सुनील बंसल, हंसराज गाता, ओसाफ खान, रामलाल संडीला एवं देवराज गुर्जर आदि ने भारी संख्या में अपने-अपने समर्थकों के साथ नीजि वाहनों से अजमेर गये है। इसी प्रकार पायलट के कट्टर समर्थक समझे जाने वाले रेल लाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष अकबर खान के नेतृत्व में भी नीजि वाहनों से लोग अजमेर गये है।
 
                                                                        
                                                                    