
मंगेतर की धमकी से आहत होकर युवति ने कर ली खुदकुशी
बीकानेर। जिले के पांचू थाना इलाके में एक युवति की खुदकुशी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बताया जाता है कि युवति को उसके मंगेतर ने मिलने के बुलाया था,वह नहीं गई तो मंगेतर ने उसे जान से मारने की धमकी दे डाली। इससे आहत हुई युवति ने अपने घर के कुण्ड में कूद कर खुदकुशी कर ली। इस घटना को लेकर मृतका पिता जांगलू निवासी बिशनाराम मेघवाल ने गजस्वरूपदेसर निवासी हड़मान मेघवाल के खिलाफ बेटी को खुदकुशी के लिये दुष्प्रेरित करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। बिशनाराम ने पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसकी बेटी प्रियंका की चार साल पहले गजस्वरूपदेसर निवासी कोजाराम के बेटे हड़मानाराम के साथ सगाई की गई थी। दो महीने पहले मंगेतर हड़मानाराम जांगलू आया। उसने प्रियंका को फोन करके खेत से बाहर बुलाया। प्रियंका ने ये बात अपने परिजनों को बताई तो उन्होंने मिलने की इजाजत नहीं दी। ऐसे में प्रियंका नहीं गई। इससे मंगेतर हड़मानाराम नाराज हो गया और उसे जान से मारने की धमकी दी। धमकी से आहत प्रियंका मेघवाल पिछले तीन चार दिन से मानसिक तनावग्रस्त थी। मृतक के पिता का आरोप है कि शुक्रवार को भी उसे बार बार फोन किया गया। आखिरकार परेशान होकर प्रियंका ने कुंड में कूदकर जान दे दी। आत्महत्या के लिए उकसाने करने का मामला दर्ज किया गया है।