Dark Mode
आईसीएआई जयपुर शाखा ने आयोजित किया सीए स्टूडेंट टैलेंट सर्च 2025

आईसीएआई जयपुर शाखा ने आयोजित किया सीए स्टूडेंट टैलेंट सर्च 2025

जयपुर। भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) की जयपुर शाखा ने आज अपने परिसर में सीए छात्रों के लिए सीए स्टूडेंट्स टैलेंट सर्च-2025 के अंतर्गत वाद-विवाद प्रतियोगिता और पिच डेक प्रतियोगिता का शाखा स्तरीय आयोजन किया। यह कार्यक्रम बोर्ड ऑफ स्टडीज, ऑपरेशन्स के तत्वाधान में संपन्न हुआ।
जयपुर शाखा के अध्यक्ष सीए विकास यादव और सचिव सीए यश गुप्ता ने बताया कि सीए स्टूडेंट टैलेंट सर्च 2025 देश भर के सीए छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है, जिसका उद्देश्य उनकी प्रतिभा और ज्ञान को बढ़ावा देना है। यह प्रतियोगिता शाखा स्तर, क्षेत्रीय स्तर और अखिल भारतीय स्तर पर तीन चरणों में आयोजित की जाती है, जिसमें छात्रों के कौशल का मूल्यांकन किया जाता है। सीकासा जयपुर शाखा के अध्यक्ष सीए शिव कुमार शर्मा और सदस्य सीए कमल जैन ने प्रतियोगिता के नियमों की विस्तृत जानकारी दी और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उनका मार्गदर्शन किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता: इस प्रतियोगिता में सीए छात्रों ने विभिन्न विषयों पर पक्ष और विपक्ष में अपने विचार रखे और खुलकर बहस की। सीए मोहित गुप्ता, सीए अभिषेक अग्रवाल, सीए प्रदीप अग्रवाल और सीए मोहित खंडेलवाल ने निर्णायक के रूप में अवधि जैन और जसलीन कौर को विजेता घोषित किया।
पिच डेक प्रतियोगिता: इस प्रतियोगिता में टीमों ने अपने नवीन व्यावसायिक विचारों और प्रस्तावों को पावरपॉइंट प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रस्तुत किया। सीए रवि मामोडिया, सीए तेजप्रकाश अग्रवाल, सीए रोहित शर्मा और सीए (डॉ.) अमित खांडल ने मुद्रिका जैन और रिया कीर्तनी को विजेता घोषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। ये सभी विजयी छात्र अब क्षेत्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में जयपुर शाखा का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!