Dark Mode
ईदगाह की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण  

ईदगाह की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण  

टोंक । जिले में चांद दिखाई देने पर ईद शनिवार या रविवार को मनाई जायेगी। इस अवसर पर ईदगाह बहीर में पढ़ी जाने वाली सामूहिक नमाज की तैयारियों का जायजा लेने के लिए गुरुवार को मुस्लिम धर्मगुरू मौलवी सईद की मौजूदगी में ईदगाह कमेटी के सचिव मोइनुद्दीन निजाम, पूर्व पार्षद सैयद बरकात हसीन, सआदत अली, असलम अंसारी, मुश्ताक़ अहमद, नसीम अहमद, नईमुद्दीन अपोलो, हबीब भाई एवं अरशद बाबू आदि ईदगाह पहुंचे। इस मौके पर मौलवी सईद एवं मोइनुद्दीन निजाम ने जानकारी देते हुए बताया कि चांद दिखाई देने पर ईद की नमाज ईदगाह में प्रात: 8.45 बजे होगी। उन्होंने कहा कि ईद के दिन सभी सही समय पर ईदगाह पहुंचे। यहां पर करीब 40 हजार लोगों के लिए नमाज पढऩे के पुख्त इंतजाम किए गए हैं, वुजू करने के लिए आठ सौ पानी की टोटियां लगाई गई है, साथ ही पानी, छाया एवं सफाई के पुख्ता इंताजम के साथ ही यातायात व्यवस्था आदि के लिए पुलिस प्रशासन से भी सहयोग मांगा गया है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!