Dark Mode
वरूण का टिकट कटा तो पीलीभीत से फिर लड़ सकती हैं मेनका

वरूण का टिकट कटा तो पीलीभीत से फिर लड़ सकती हैं मेनका

भारतीय जनता पार्टी गांधी परिवार के गढ़ अमेठी में स्मृति ईरानी की जीत को लेकर काफी आश्वस्त नजर आ रही है। बीजेपी ने लगभग यह मान लिया है कि अमेठी में राहुल गांधी की वापसी नहीं होने जा रही है। अब बीजेपी के सामने बस सवाल यह है कि अमेठी से राहुल गांधी नहीं तो कौन ?यही यक्ष प्रश्न रायबरेली को लेकर भी सामने आ रहा है। सोनिया गांधी ने राज्यसभा का रूख करके रायबरेली को टाटा-बाय-बाय कर दिया है।यहां से प्रियंका वाड्रा के चुनाव लड़ने की चर्चा शुरूआत में बहुत तेजी से चली थीं,लेकिन रायबरेली में कांग्रेस की कोई ऐसी गतिविधि दिखाई नहीं दे रही है जिससे इस बात का अहसास हो सके कि प्रियंका यहां से चुनाव लड़ेगी। अब अमेठी और रायबरेली में कांग्रेस जिस भी नेता को मैदान में उतारेगी पहले उसकी गांधी परिवार के प्रति वफादारी की जांच होगी। बात यह और महत्वपूर्ण सीट सुलतापुर की कि जाये तो यहां भी पंेच फस हुआ है।
सुलतानपुर से भी गांधी परिवार का काफी आत्मीयता का संबंध रहा है।यहां से गांधी परिवार या उसके वफादार चुनाव भी जीतते रहे हैं,इस समय सुलतानपुर से से बीजेपी नेता मेनका गांधी सांसद हैं,लेकिन मेनका को लेकर बीजेपी आलाकमान ने अभी तक पत्ते नहीं खोले हैं। अयोध्या से सटी सुलतानपुर सीट भी सत्तादल और विपक्ष के लिए खास मायने रखती है। यही वजह है कि दावेदारों की खूब जांच-परख करने के बाद ही घोषणा की जाती है। इस बड़ी सीट पर लोकसभा चुनाव में बड़ा दांव आजमाने की जुगत में भाजपा व विपक्षी दल दोनों ही लगे हुए हैं। इसी कारण से अब तक जहां भाजपा वर्तमान सांसद मेनका गांधी को यहां से चुनाव लड़ाने की घोषणा नहीं कर सकी, वहीं, इंडी गठबंधन और बसपा भी मौके की तलाश में हैं।

इस बीच खबर यह भी है कि मेनका गांधी को यहां के बजाय पीलीभीत से एक बार पार्टी फिर मौका देना चाहती है। यदि ऐसा होता है तो सुलतानपुर से बीजेपी पिछड़ी जाति, वह भी कुर्मी बिरादरी का उम्मीदवार उतार सकती है। इस समय सुल्तानपुर के लिये जो तीन नाम चर्चा में हैं,उसमें एक इस बिरादरी के भी दावेदार का है। वहीं, पिछली बार गठबंधन दलों के उम्मीदवार रहे पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू और रायबरेली के ऊंचाहार सीट से विधायक मनोज पांडेय समेत अन्य नामों की भी चर्चा है, लेकिन अब तक कुछ स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। इस सीट पर 2014 के चुनाव में वरुण गांधी सांसद चुने गए थे, जबकि 2019 में उनकी मां पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने जीत हासिल की थी। पिछली बार मेनका और वरुण गांधी की सीटों की अदला-बदली हुई थी। इस बार वरुण को लेकर उच्च स्तर पर नाराजगी है। ऐसे में मेनका गांधी की सीट को लेकर भी पेंच फंसा है। मेनका गांधी का मजबूत पक्ष यह है कि पांच साल के कार्यकाल में भाजपा की स्थिति ठीक है। 2022 के विधानसभा चुनाव में वह पांच में चार सीटें जीतने में कामयाब रही।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!