Dark Mode
एक हैं तो सेफ हैं झारखंड की जनता को PM Modi ने दिया एकजुट रहने का संदेश

एक हैं तो सेफ हैं झारखंड की जनता को PM Modi ने दिया एकजुट रहने का संदेश

झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को यहां एक रैली को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने झारखंड की जनता को एकजुट रहने का संदेश दिया और 'एक हैं तो सेफ हैं' का नारा बुलंद किया। पीएम मोदी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को तोड़कर उन्हें छोटी-छोटी जातियों में बांटना चाहती है।
मोदी ने दावा किया कि कांग्रेस ने देश की आजादी के बाद समाज के इस बिखराव का चुनावी फायदा उठाया और केंद्र में सरकारें बनाती रही। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस हमेशा से एससी , एसटी और ओबीसी की एकजुटता की घोर विरोधी रही है। आजादी के बाद जब तक एससी, एसटी और ओबीसी समाज बिखरा रहा, कांग्रेस ‘बांटो और राज करो’ के सिद्धांत के जरिये केंद्र में सरकारें बनाती रही। लेकिन जैसे ही ये समुदाय एकजुट हुए कांग्रेस फिर पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र में अपनी सरकार नहीं बना पाई।'

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!