Dark Mode
इज्तिमा का समापन,सैंकड़ों जमातें रवाना

इज्तिमा का समापन,सैंकड़ों जमातें रवाना


सीकर। फतेहपुर रोड़ पर आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय दीनी तब्लीगी इज्तिमा का शनिवार सुबह दुआ -ए- खास के बाद समापन पहले 23 फरवरी की अल सुबह फज्र की नमाज से शुरू हुए इस इज्तिमा में हजारों मुस्लिम भाई इक_ा हुए। इस दौरान नमाज का वक़्त छोड़कर उलेमा -ए- इकराम ने तकरीरें पेशकर मौजूद लोगों को दीन पर चलने और नमाज का पाबंद होंने की नसीहत दी। इज्तिमा के आखिरी दिन आज इज्तिमागाह से सैकड़ों जमातें देश भर के गांवों और शहरों के लिए रवाना हुई।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!