
प्रभारी सचिव ने दौसा में किया महंगाई राहत कैंपों का निरीक्षण
जयपुर। जिला प्रभारी सचिव एवं पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड ने बुधवार को दौसा के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला प्रभारी सचिव ने पंचायत समिति लवाण की ग्राम पंचायत नांगल गोविन्द में संचालित कैंप का निरीक्षण किया। उन्होंने कैंप में उपस्थित लाभार्थी महिलाओं को सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित कर लाभान्वित किया। जिला कलेक्टर श्री कमर चौधरी ने बताया कि प्रभारी सचिव ने कैंप में लगी सभी विभागों की स्टॉल का निरीक्षण किया तथा किये गये कार्यों की जानकारी ली। इसके पश्चात नगर परिषद क्षेत्र में बारादरी मैदान में आयोजित महंगाई राहत कैंप का अवलोकन किया तथा उपस्थित लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए।