लोकतंत्र में जनता ही मालिक है- शेखावत
जोधपुर। जोधपुर सांसद केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने लोकतन्त्र के महापर्व में उत्साह के साथ सहभागी बनने वाले सभी मतदाताओं का
आभार व्यक्त किया है।
केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि लोकतंत्र के महायज्ञ में अपने अमूल्य वोट की आहुति प्रदान करने वाले सभी आदरणीय मतदाताजनों को सादर प्रणाम! लोकतंत्र में जनता ही मालिक है और आज मालिक ने सेवक चुनने का अपना निर्णय दे दिया है। केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि निश्चित ही राजस्थान कुराज के अंधेरे से बाहर निकल ईमानदारी का नया उजाला देखेगा। सभी को हृदयपूर्वक बधाई। अनन्त शुभकामनाएँ!
*इनका भी जताया आभार*
केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने राजस्थान विधानसभा चुनाव में मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने वाले सभी अधिकारियों, कार्मिकों, पुलिस एवम् सुरक्षा बलों का भी आभार व्यक्त करते हुए अभिनंदन किया है। उन्होंने कहा कि हम सभी के सामूहिक प्रयासों से ही प्रजातंत्र हर बार और अधिक सुदृढ़ होता है। सभी का आभार अभिनंदन।