Dark Mode
कक्षाकक्ष का किया लोकार्पण

कक्षाकक्ष का किया लोकार्पण

फतेहपुर शेखावाटी । राजकीय सुभाष सी. से. स्कूल फतेहपुर में आज लक्ष्मीनाथ लायंस क्लब के तत्वाधान में स्वर्गीय श्रीमती सुवट कंवर की पुण्य स्मृति में सेठ सोहन लाल दुगड़ चैरिटेबल ट्रस्ट कोलकत्ता के सौजन्य से व लायन गोपी जी सर्राफ की प्रेरणा से बनवाये गये कक्षा कक्ष के लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता उप सभापति निकिता रिणवा ने की।  क्लब सचिव लायन ओ. पी. जाखड़ ने बताया कि मुख्य अतिथि नगरपरिषद सभापति मुस्ताक नाजमी ,विशिष्ट अतिथि क्लब अध्यक्ष लायन सुनील केशान, प्रधान प्रतिनिधि महिपाल नेहरा,ट्रस्ट प्रतिनिधि लायन गोपी जी सर्राफ, ओमप्रकाश चौधरी,क्लब सचिव लायन ओ पी जाखड़ थे। लायन ओ पी जाखड़ ने क्लब की गति विधियों व आगामी कार्यक्रम के बारे में बताया व आये हुई सभी अतिथियों का स्वागत किया।और सुभाष स्कूल की शानदार व्यवस्था के लिए बधाई व आभार प्रकट किया। इस मोके पर पूर्व प्रधानाचार्य लायन रणजीत सिंह कड़वासरा, लायन मनोज शर्मा, लायन करण सिंह जाखड़,लायन रामबचन मील, लायन मनीष पोद्दार, लायन आनन्द छकड़ा, लायन सीताराम सोनी, प्रधानाचार्य सन्तोष लाम्बा,फूलचंद खटीक,बिहारी लाल शर्मा,श्यामलाल महला, उमेद अली,रमेश कुमार,दानाराम,अशोक कुमार,सुभाषचंद्र पी टी आई आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक दिनेश बरवर ने किया। अंत मे प्रधानाचार्य सन्तोष लाम्बा ने धन्यवाद  व आभार ज्ञापित किया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!