 
                        
        फीता काटकर मिसड कॉल केनोपी का उद्घाटन किया
पीलीबंगा । खंड मुख्यालय के बस न्यू स्टैंड के पास आम आदमी पार्टी द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन कर पार्टी से जुड़ने हेतु मिस्टर कॉल केनोपी का उद्घाटन किया गया।इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के पंजाब से आए वरिष्ठ कार्यकर्ता तिलक राज पटेल ने फीता काटकर इस कैनोपी का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर पीलीबंगा विधानसभा से युवा नेता विरेंद्र मेघवाल,गुरप्रीत ढीलो,सुरेंद्र सोनी,काला सिंह,जगदीश मेघवाल,नरेंद्र सिंह नरुका,मेट यूनियन जिला अध्यक्ष पोखर मेव,काशी राम वर्मा, पंच गुरदीप सिंह सहित अन्य कई प्रमुख नेता उपस्थित थे। कार्यक्रम में कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिन्हें तिलक राज पटेल ने माला पहनाकर स्वागत किया। मौके पर उन्होंने लोगों को पार्टी में जुड़ने के लिए स्वागत किया एवं सभी लोगों से मिसड कॉल नंबर के माध्यम से पार्टी के साथ जुड़ने का आह्वान किया।
 
                                                                        
                                                                    