
राजकीय महाविद्यालय के छात्र संघ कार्यालय का हुआ उदघाटन
सूरतगढ़ . गुरुशरण छाबड़ा राजकीय महाविद्यालय में छात्र संघ कार्यालय का उद्घाटन प्रभारी मंत्री गोविंद राम मेघवाल कैश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत माटी एवं कला बोर्ड के अध्यक्ष डूंगरराम गेदर हनुमान मील एनएसयूआई की प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी पीसीसी सदस्य सिमला नायक ने संयुक्त रूप से नवनिर्मित कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर अतिथियों ने छात्रसंघ अध्यक्ष साहिल गेदर को विधिवत रुप से कार्यालय में कार्यालय की कुर्सी पर बिठाया। इस अवसर पर कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि युवा वर्ग देश के भविष्य है राजनीति क्षेत्र में युवाओं को आगे आना चाहिए प्रभारी मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा केंद्र सरकार ने लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश की है नोटबंदी जीएसटी के कारण आम आदमी परेशान हुआ है केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर तंच कसते हुए कहा कि एक शिक्षित मंत्री पापड़ कंपनी का प्रचार करते हुए कहा करोना को दूर भगाने के लिए भाभी के पापड़ खाओ जैसे शब्द बोले। राज्यमंत्री ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा शिक्षा शेरनी का दूध है जो पिएगा वही दहाड़ेगा एनएसयूआई छात्र नेता अभिषेक चौधरी ने अपने संबोधन में कहा युवाओं को हर क्षेत्र में भाग लेना चाहिए राजनीति में युवा आगे आएंगे तो देश का विकास होगा। उद्घाटन समारोह में छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक किशन सिंह, उपखंड अधिकारी संदीप कुमार, तहसीलदार रामकुमार, सिटी थाना अधिकारी कृष्ण कुमार, सदर थाना अधिकारी सुभाष बराला, राजियासर थाना अधिकारी सत्यनारायण गोदारा सहित छात्र-छात्राओ महाविद्यालय स्टाफ सहित नागरिक कार्यक्रम में मौजूद रहे ।पुलिस का भारी जाप्ता तैनात रहा।