
टोंक जि़ला आर्म रेस्लिंग कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ
टोंक (हुक्मनामा समाचार)। रीजनल पब्लिक स्कूल में टोंक जिला आर्म रेस्लिंग (पंजा कुश्ती) प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि अकबर खान ने फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर रेल लाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अकबर खान का प्रतियोगिता के आयोजनकर्ताओं ने टोंक को रेल की मिली सौग़ात पर खुशी जताते हुए उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत करते हुए उन्हें साफा बंधवाकर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया । इस मौके पर अकबर खान ने खिलाडिय़ों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के अंतरिम बजट में टोंक रेल परियोजना को सौ करोड़ एक लाख रूपये का बजट मिला हैं, हमें पूर्ण रूप से उम्मीद हैं कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जनता की आवाज को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द टोंक रेल परियोजना के लिए भूमि अवाप्ति की घोषणा करेगेें, जिससे जल्द से जल्द रेल परियोजना का शिलान्यास होने पर कार्य शुरू हो सके। इस अवसर पर मुमताज़ राही, रईस अहमद, जसवंत, मक़सूद बुलंद, जय सूद, सुनील बंसल, प्रदेश उपाध्यक्ष आसिफ खांन, चौथमल, सईद खां, क़ादिर एवं साजिद केसरी आदि मौजूद थे।